मैं अगर आप से जाऊँ तो क़रार आ जाए
मैं अगर आप से जाऊँ तो क़रार आ जाए
पर ये डरता हूँ कि ऐसा न हो यार आ जाए
बाँधो अब चारागरो चिल्ले कि वो भी शायद
वस्ल-ए-दुश्मन के लिए सू-ए-मज़ार आ जाए
कर ज़रा और भी ऐ जोश-ए-जुनूँ ख़्वार ओ ज़लील
मुझ से ऐसा हो कि नासेह को भी आर आ जाए
नाम-ए-बद-बख़्ती-ए-उश्शाक़-ए-ख़िज़ाँ है बुलबुल
तू अगर निकले चमन से तो बहार आ जाए
जीते जी ग़ैर को हो आतिश-ए-दोज़ख़ का अज़ाब
गर मिरी नाश पे वो शोला-अज़ार आ जाए
कुल्फ़त-ए-हिज्र को क्या रोऊँ तिरे सामने मैं
दिल जो ख़ाली हो तो आँखों में ग़ुबार आ जाए
महव-ए-दिलदार हूँ किस तरह न हूँ दुश्मन-ए-जाँ
मुझ पे जब नासेह-ए-बेदर्द को प्यार आ जाए
ठहर जा जोश-ए-तपिश है तो तड़पना लेकिन
चारासाज़ों में ज़रा दम दिल-ए-ज़ार आ जाए
हुस्न-ए-अंजाम का 'मोमिन' मिरे बारे है ख़याल
यानी कहता है वो काफ़िर कि तू मारा जाए
(855) Peoples Rate This