वही कसीफ़ घटाएँ वही भयानक रात
वही कसीफ़ घटाएँ वही भयानक रात
सहर से जैसे गुरेज़ाँ हों आज भी लम्हात
वही जफ़ाएँ वही सख़्तियाँ वही आफ़ात
तुम्हीं बताओ कि बदले कहाँ मिरे दिन रात
ये बर्क़ ओ बाद की यूरिश ये ज़हर की बारिश
मिली है अहल-ए-चमन को बहार की सौग़ात
दिलों में आग निगाहों में आग बातों में आग
कभी तो यूँ भी निकलती है ग़म-ज़दों की बरात
कभी कभी तो ज़मीं आसमाँ चमक उट्ठे
कभी कभी तो दहक उट्ठे ख़ाक के ज़र्रात
ख़िज़ाँ-रसीदा चमन आग हो गए 'जज़्बी'
हमारे दीदा-ए-पुर-ख़ूँ में थी मगर कुछ बात
(736) Peoples Rate This