उदासियों के सिवा दिल की ज़िंदगी क्या है
उदासियों के सिवा दिल की ज़िंदगी क्या है
कोई बताए कि ख़्वाबों की बरहमी क्या है
कभी चमन से जो गुज़रे चमन से ख़ुद पूछे
सबा मिज़ाज-ए-चमन हम से पूछती क्या है
ये तीरगी-ए-मुसलसल हज़ार बार क़ुबूल
मगर ये दौर चराग़ों की रौशनी क्या है
ये अहल-ए-दिल कि उड़ाते हैं मेरे ग़म का मज़ाक़
ये बे-हिसी जो नहीं है तो बे-हिसी क्या है
न पूछ मुझ से जो कार-ए-सवाब में है मज़ा
ये पूछ मुझ से गुनाहों में दिलकशी क्या है
मशाम-ए-जाँ न मोअत्तर हो जिस से वो गुल क्या
जो नश्शा ला न सके वो शराब ही क्या है
नज़र से दूर है 'जज़्बी' सवाद-ए-मंज़िल तक
न जाने ज़ौक़-ए-तलब में मिरे कमी क्या है
(882) Peoples Rate This