शमीम-ए-ज़ुल्फ़ ओ गुल-ए-तर नहीं तो कुछ भी नहीं
शमीम-ए-ज़ुल्फ़ ओ गुल-ए-तर नहीं तो कुछ भी नहीं
दिमाग़-ए-इश्क़ मोअत्तर नहीं तो कुछ भी नहीं
ग़म-ए-हयात बजा है मगर ग़म-ए-जानाँ
ग़म-ए-हयात से बढ़ कर नहीं तो कुछ भी नहीं
हक़ीक़त-ए-ग़म-ए-दौराँ के साथ ऐ नासेह
फ़रेब-ए-शीशा-ओ-साग़र नहीं तो कुछ भी नहीं
रह-ए-वफ़ा में दिल ओ जाँ निसार कर जाएँ
अगर ये अपना मुक़द्दर नहीं तो कुछ भी नहीं
अज़ाब-ए-दर्द पे नाज़ाँ हैं अहल-ए-दर्द मगर
नशात-ए-दर्द मयस्सर नहीं तो कुछ भी नहीं
ये कह के छोड़ दी राह-ए-ख़िरद मिरे दिल ने
क़दम क़दम पे जो ठोकर नहीं तो कुछ भी नहीं
वो हर्फ़ जिस से है मंसूर ओ दार को निस्बत
लब-ए-जुनूँ पे मुकर्रर नहीं तो कुछ भी नहीं
नसीम बन के हम आए हैं इस गुलिस्ताँ में
कली कली जो गुल-ए-तर नहीं तो कुछ भी नहीं
(692) Peoples Rate This