हम एक ख़्वाब लिए माह ओ साल से गुज़रे
हम एक ख़्वाब लिए माह ओ साल से गुज़रे
हज़ारों रंज हज़ारों मलाल से गुज़रे
हमें मिला जो कोई आसमाँ तो सूरत-ए-माह
न जाने कितने उरूज ओ ज़वाल से गुज़रे
कभी ग़रीबों की आहों में की बसर हम ने
कभी अमीरों के जाह-ओ-जलाल से गुज़रे
वो बे-सहारा से कुछ लोग जान से बेज़ार
ख़बर मिली है कि औज-ए-कमाल से गुज़रे
ये ज़िंदगी भी अजब राह थी कि हम जिस से
क़दम बढ़ाते झिजकते निढाल से गुज़रे
हक़ीक़तें तो निगाहों के सामने थीं मगर
हम एक उम्र फ़रेब-ए-ख़याल से गुज़रे
हिकायत-ए-गुल-ओ-बुलबुल पे ख़ंदा-ज़न हैं वही
जो शाम-ए-हिज्र न सुब्ह-ए-विसाल से गुज़रे
गले लगाती है मंज़िल उन्हें भी ऐ 'जज़्बी'
क़दम क़दम पे जो ख़ौफ़-ए-मआल से गुज़रे
(872) Peoples Rate This