सरिश्क-ए-ख़ूँ सर-ए-मिज़्गाँ कभी पिरोए न थे
सरिश्क-ए-ख़ूँ सर-ए-मिज़्गाँ कभी पिरोए न थे
हम इतना हँसने के बा'द इस तरह से रोए न थे
सितम ये है कि वो ख़ुर्शीद काटने आए
तमाम उम्र सितारे जिन्हों ने बोए न थे
अब आप अपनी तमन्नाओं से हूँ शर्मिंदा
ये दाग़ वो हैं जो मैं ने लहू से धोए न थे
बहे वो अश्क कि ग़र्क़ाब हो गईं आँखें
सफ़ीने इस तरह हम ने कभी डुबोए न थे
चराग़ लाओ कोई आफ़्ताब ही ढूँडें
हम इस क़दर कभी तारीकियों में खोए न थे
इक आह-ए-सर्द के बा'द आँखें मूँद लीं 'मोहसिन'
ये क्या हुआ कभी ठंडी हवा में सोए न थे
(678) Peoples Rate This