राख कुछ दिल में ज़ियादा है शरारा कम है
राख कुछ दिल में ज़ियादा है शरारा कम है
हम ने इस आइने में अक्स उतारा कम है
रौशनी आज अजब तीरगी-ए-ख़ाक में है
आसमाँ देख तिरा एक सितारा कम है
ढूँढता फिरता हूँ ख़ार-ओ-ख़स-ओ-ख़ाशाक में हुस्न
मेरी बीनाई को सौग़ात-ए-नज़ारा कम है
मर्ग-ए-यारान-ए-सुख़न-संज पे ख़ूँ रोता हूँ
क्या करूँ सब्र कि अब सब्र का यारा कम है
तुम को अंदाज़ा-ए-सैलाब नहीं है 'मोहसिन'
बादलों ने जो किया क्या वो इशारा कम है
(756) Peoples Rate This