मोहसिन एहसान कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का मोहसिन एहसान
नाम | मोहसिन एहसान |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Mohsin Ehsan |
जन्म की तारीख | 1933 |
मौत की तिथि | 2010 |
जन्म स्थान | Karachi |
तन्हा खड़ा हूँ मैं भी सर-ए-कर्बला-ए-अस्र
सुब्ह से शाम हुई रूठा हुआ बैठा हूँ
मैं मुनक़्क़श हूँ तिरी रूह की दीवारों पर
मैं ख़र्च कार-ए-ज़माना में हो चुका इतना
अब दुआओं के लिए उठते नहीं हैं हाथ भी
सदा-कार
क़ुर्ब
किरदार
एक नुक़्ता
ज़लज़लों ने किया यूँ शहर को मिस्मार कि बस
तीरगी है सहन में ताबिंदगी दीवार पर
थिरकती लौ की बस इक आख़िरी दुआ सुनता
तमाशा इस बरस ऐसा हुआ है
तअ'ल्लुक़ात का इक ये भी शाख़साना हुआ
सूफ़ी-ए-शहर मिरे हक़ में दुआ क्या करता
शाख़-ए-मिज़्गान-ए-मोहब्बत पे सजा ले मुझ को
शहर का शहर लुटेरा है नज़र में रखिए
सरिश्क-ए-ख़ूँ सर-ए-मिज़्गाँ कभी पिरोए न थे
सर पे तेग़-ए-बे-अमाँ हाथों में प्याला ज़हर का
सैल-ए-बला-ए-ग़म न पूछ कितने घरौंदे ढह गए
सहर से एक किरन की फ़क़त तलब थी मुझे
सफ़र में याद न आए कोई ठिकाना हमें
साए की उम्मीद थी तारीकियाँ फैला गया
सबा में था न दिल-आवेज़ी-ए-बहार में था
रौशनियाँ बदन बदन तेरे मिरे लहू से हैं
राख कुछ दिल में ज़ियादा है शरारा कम है
निगार-ए-फ़न पे हरीफ़ान-ए-शे'र की यलग़ार
मोहब्बतों का ख़रीदार ढूँडने निकला
मिला भी क्या उसे तौहीन-ए-रंग-ओ-बू कर के
मिरी नवा मिरी तदबीर तक नहीं पहुँची