इलाही रहम कर मुझ पर
इलाही
रहम कर मुझ पर
मिरे सीने में फिर से दर्द उठता है
सुलगता है अलाव की तरह
मिरी पलकों से कुछ उम्मीदें आँसू बन के यूँ झड़ती हैं जैसे सूखे पत्ते शाख़ से झड़ते हैं पतझड़ में
मेरे एहसास और जज़्बात बच्चों की तरह रोते बिलकते हैं
मिरे टूटे हुए सपने
निगाहों में यूँ चुभते हैं के जैसे काँच चुभता है
मेरे अरमाँ मेरी आहों की सूरत ले के
इस दिल से निकलते हैं
मेरी कुछ ख़्वाहिशें अब भी मचलती हैं तड़पती है मेरे दिल में के जैसे मछलियाँ पानी से बाहर आ गई हों
तनफ़्फ़ुस का अमल लगता है यूँ जैसे
के मेरी रूह पर कोड़े कोई बरसा रहा है
बदन यूँ सर्द है
जैसे लहू नब्ज़ों में मेरी जम गया है
मेरी बेचैनियों का ऐसा आलम है के बस तौबा
इलाही रहम भी कर अब
इलाही रहम भी कर
मुझे भूला हुआ इक शख़्स फिर याद आ रहा है
मुझे भूला हुआ इक शख़्स फिर याद आ रहा है
(909) Peoples Rate This