याद है आह का वो रंग-ए-नवा हो जाना
याद है आह का वो रंग-ए-नवा हो जाना
यूँ फ़ज़ाओं में सिमटना कि घटा हो जाना
इस क़दर कैफ़ कि मदहोश-ए-फ़ज़ा हो जाना
देखना साज़ को और नग़्मा-सरा हो जाना
हुस्न की फ़ितरत-ए-मा'सूम थी पाबंद-ए-हिजाब
इश्क़ से सीख लिया जल्वा-नुमा हो जाना
रस्म-ए-आदाब-ओ-मोहब्बत का वो पाबंद कहाँ
जिस की तक़दीर में हो नज़्र-ए-वफ़ा हो जाना
हुस्न इक इश्क़ की सोई हुई कैफ़िय्यत है
इश्क़ है हुस्न का बेदार-ए-वफ़ा हो जाना
नई ज़ंजीर है दुनिया का हर इक हंगामा
अस्ल में क़ैद है ज़िंदाँ से रिहा हो जाना
मस्त-ए-पिंदार सही साज़-ए-ख़ुदी क्यूँ छेड़ूँ
बे-ख़ुदी को मिरी आता है ख़ुदा हो जाना
याद है मुझ को वो गहवारा-ए-ज़ुल्मत की फ़ज़ा
इतना तारीकी में फिर ताकि 'ज़िया' हो जाना
(589) Peoples Rate This