हम शेर सुनाते हैं मफ़्हूम तुम्हारा है
हम शेर सुनाते हैं मफ़्हूम तुम्हारा है
गुम-कर्दा-ए-मंज़िल हैं मालूम तुम्हारा है
औराक़-ए-परेशाँ हैं नक़्क़ाश किसे जानें
बस हर्फ़ हमारे हैं मर्क़ूम तुम्हारा है
ये नग़्मा-ए-हस्ती भी मंसूब तुम्हीं से है
आहंग तुम्हारा है मंज़ूम तुम्हारा है
जो इश्क़ समझ बैठे कब उन को ख़बर होगी
हर रंग में इक जल्वा-ए-मासूम तुम्हारा है
झोली में फ़क़ीरों की बख़्शी हुई दौलत है
दिल का जो सितारा है मक़्सूम तुम्हारा है
ये क़िस्सा-ए-जाँ यूँ ही मशहूर नहीं होता
लाज़िम तो हमारा था मलज़ूम तुम्हारा है
क्यूँ शहर की गलियों में अज़़कार ये रहता है
मरहूम तुम्हारा था मरहूम तुम्हारा है
(598) Peoples Rate This