रात मिली तन्हाई मिली और जाम मिला
रात मिली तन्हाई मिली और जाम मिला
घर से निकले तो क्या क्या आराम मिला
एक बहुत ही बोझल शाम के आते ही
सूने दिल को यादों का कोहराम मिला
वही मोहल्ला वही पुराना घर था वहाँ
दरवाज़े पर लेकिन और ही नाम मिला
काम की ख़ातिर दिन-भर दौड़ लगाते हैं
बेकारी में आख़िर कुछ तो काम मिला
मिला न 'अल्वी' नाम अदब के दफ़्तर में
पाँच बरस चुप रहने का इनआ'म मिला
(664) Peoples Rate This