Coupletss of Mohammad Alvi (page 4)
नाम | मोहम्मद अल्वी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Mohammad Alvi |
जन्म की तारीख | 1927 |
मौत की तिथि | 2018 |
जन्म स्थान | Ahmadabad |
बिना मुर्ग़े के पर झटकती हैं
बिखेर दे मुझे चारों तरफ़ ख़लाओं में
बिछड़ते वक़्त ऐसा भी हुआ है
बाज़ार के दामों की शिकायत है हर इक को
बत्ती बुझा के हीरो हीरोइन लिपट गए
बस के नीचे कोई नहीं आता फिर भी
बहुत नेक बंदे हैं अब भी तिरे
बहुत ख़ुश हुए आईना देख कर
और बाज़ार से क्या ले जाऊँ
अरे ये दिल और इतना ख़ाली
अपना घर आने से पहले
अँधेरी रातों में देख लेना
अंधेरा है कैसे तिरा ख़त पढ़ूँ
'अल्वी' ये मो'जिज़ा है दिसम्बर की धूप का
'अल्वी' ने आज दिन में कहानी सुनाई थी
'अल्वी' ख़्वाहिश भी थी बाँझ
ऐसा हंगामा न था जंगल में
अच्छे दिन कब आएँगे
अभी दो चार ही बूँदें गिरीं हैं
अब तो चुप-चाप शाम आती है
अब न 'ग़ालिब' से शिकायत है न शिकवा 'मीर' का
अब किसी की याद भी आती नहीं
आसमान पर जा पहुँचूँ
आँखें खोलो ख़्वाब समेटो जागो भी
आज फिर मुझ से कहा दरिया ने
आग अपने ही लगा सकते हैं