मुहीत-ए-पाक पे मौज-ए-हुनर में रौशन हूँ
मुहीत-ए-पाक पे मौज-ए-हुनर में रौशन हूँ
मैं ए'तिबार-ए-कफ़-ए-कूज़ा-ए-गर में रौशन हूँ
मैं हाशिया हूँ तिरे जल्वा-ज़ार-ए-हैरत का
मैं तेरे साथ तिरे बाम-ओ-दर में रौशन हूँ
मैं आप-अपना उजाला हूँ शब के दामन पर
मैं आप-अपनी दुआ-ए-सहर में रौशन हूँ
बुझा सकेगी न मुझ को हवा-ए-सूद-ओ-ज़ियाँ
मैं ताक़-ए-मा-हसल-ए-ख़ैर-ओ-शर में रौशन हूँ
उठा के ले गया मुझ को गिरोह-ए-नारा-कशाँ
मैं इंक़लाब की झूटी ख़बर में रौशन हूँ
वही है कोहनगी-ए-ज़ुल्मत-ए-ख़ला और मैं
नई उड़ान नए बाल-ओ-पर में रौशन हूँ
न जाने कब से हूँ आतिश-ब-जाँ तमाशा कर
तिरे लिए मैं तिरी रह-गुज़र में रौशन हूँ
चमक रही है उदासी मिरे हवाले से
मैं 'रम्ज़' अब भी किसी चश्म-ए-तर में रौशन हूँ
(593) Peoples Rate This