उस से मिल कर भी ख़लिश दिल में रहा करती है
उस से मिल कर भी ख़लिश दिल में रहा करती है
वस्ल को हिज्र से क्या चीज़ जुदा करती है
वो न मानेगा प हर शब कोई मौहूम सी आस
इक दिया बन के दर-ए-दिल पे जला करती है
औज-ए-औसान पे चढ़ चढ़ के मोहब्बत की शराब
जब उतरती है तो कुछ और नशा करती है
तुझ में क्या बात है ऐ दिल कि वफ़ा-केश ये अक़्ल
मेरी बांदी है मगर काम तिरा करती है
ना-गहाँ पंजा-ए-क़ातिल से मैं क्या छूट गया
उस की हसरत मिरे जीने की दुआ करती है
आसमानों में उड़ा करते हैं फूले फूले
हल्के लोगों के बड़े काम हवा करती है
(674) Peoples Rate This