दिल में जिन्हें उतारते दिल से वही उतर गए
दिल में जिन्हें उतारते दिल से वही उतर गए
जिस्म को चूमते रहे रूह पे वार कर गए
फिर सर-ए-शाख़-ए-आरज़ू खिल के महक उठी कली
दर्द की फ़स्ल हो चुकी दाग़ के दिन गुज़र गए
सारे मलामातों के तीर जिन का हदफ़ बने थे हम
अपने लिए वो तीर भी काम दुआ का कर गए
आज तो तेरी याद भी मरहम-ए-दिल न हो सकी
ज़ख़्म ज़रूर दब गए दाग़ मगर उभर गए
दश्त-ए-तवहहुमात में अपनी सदा है और हम
हुस्न-ए-यक़ीं के क़ाफ़िले किस से कहें किधर गए
वक़्त के क़ाफ़िले में जब कोई न हम-सफ़र मिला
बन के ग़ुबार-ए-रहगुज़र दश्त में हम बिखर गए
(598) Peoples Rate This