वाइ'ज़ मिलेगी ख़ुल्द में कब इस क़दर शराब
वाइ'ज़ मिलेगी ख़ुल्द में कब इस क़दर शराब
पानी के बदले पीते हैं ऐ बे-ख़बर शराब
आमद में उस की मस्त हुए कुछ ख़बर नहीं
साक़ी है कौन जाम कहाँ और किधर शराब
उस क़ुल्ज़ुम-ए-गुनाह में डूबा हुआ हूँ मैं
जिस में है एक मौजा-ए-दामान-ए-तर शराब
मस्ती में उन को लग गई लौ और ग़ैर की
देनी शब-ए-विसाल न थी इस क़दर शराब
इक़रार-ए-वस्ल और वो मस्त-ए-ग़ुरूर-ए-नाज़
आया है पी के तू कहीं ऐ नामा-बर शराब
'सालिक' मिले जो बज़्म में उस की तो लुत्फ़ है
वर्ना पिया ही करते हैं हम अपने घर शराब
(586) Peoples Rate This