सफ़ा-ए-हैरत-ए-आईना है सामान-ए-ज़ंग आख़िर

सफ़ा-ए-हैरत-ए-आईना है सामान-ए-ज़ंग आख़िर

तग़य्युर आब-ए-बर-जा-मांदा का पाता है रंग आख़िर

न की सामान-ए-ऐश-ओ-जाह ने तदबीर वहशत की

हुआ जाम-ए-ज़मुर्रद भी मुझे दाग़-ए-पलंग आख़िर

ख़त-ए-नौ-ख़ेज़ नील-ए-चश्म ज़ख़्म-ए-साफ़ी-ए-आरिज़

लिया आईना ने हिर्ज़-ए-पर-ए-तूती ब-चंग आख़िर

हिलाल-आसा तही रह गर कुशादन-हा-ए-दिल चाहे

हुआ मह कसरत-ए-सरमाया-अंदाेज़ी से तंग आख़िर

तड़प कर मर गया वह सैद-ए-बाल-अफ़्शाँ कि मुज़्तर था

हुआ नासूर-ए-चश्म-ए-ताज़ियत चश्म-ए-ख़दंग आख़िर

लिखी यारों की बद-मस्ती ने मयख़ाने की पामाली

हुइ क़तरा-फ़िशानी-हा-ए-मय-बारान-ए-संग आख़िर

'असद' पर्दे में भी आहंग-ए-शौक़-ए-यार क़ाएम है

नहीं है नग़्मे से ख़ाली ख़मीदन-हा-ए-चंग आख़िर

(1324) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Safa-e-hairat-e-aina Hai Saman-e-zang AaKHir In Hindi By Famous Poet Mirza Ghalib. Safa-e-hairat-e-aina Hai Saman-e-zang AaKHir is written by Mirza Ghalib. Complete Poem Safa-e-hairat-e-aina Hai Saman-e-zang AaKHir in Hindi by Mirza Ghalib. Download free Safa-e-hairat-e-aina Hai Saman-e-zang AaKHir Poem for Youth in PDF. Safa-e-hairat-e-aina Hai Saman-e-zang AaKHir is a Poem on Inspiration for young students. Share Safa-e-hairat-e-aina Hai Saman-e-zang AaKHir with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.