Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php56/sess_c3b83dcc7d4e9d036ddc4dfaf43607b0, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php56) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1
नवेद-ए-अम्न है बेदाद-ए-दोस्त जाँ के लिए - ग़ालिब कविता - Darsaal

नवेद-ए-अम्न है बेदाद-ए-दोस्त जाँ के लिए

नवेद-ए-अम्न है बेदाद-ए-दोस्त जाँ के लिए

रही न तर्ज़-ए-सितम कोई आसमाँ के लिए

बला से गर मिज़ा-ए-यार तिश्ना-ए-ख़ूँ है

रखूँ कुछ अपनी भी मिज़्गान-ए-ख़ूँ फ़िशाँ के लिए

वो ज़िंदा हम हैं कि हैं रू-शनास-ए-ख़ल्क़ ऐ ख़िज़्र

न तुम कि चोर बने उम्र-ए-जावेदाँ के लिए

रहा बला में भी मैं मुब्तला-ए-आफ़त-ए-रश्क

बला-ए-जाँ है अदा तेरी इक जहाँ के लिए

फ़लक न दूर रख उस से मुझे कि मैं ही नहीं

दराज़-दस्ती-ए-क़ातिल के इम्तिहाँ के लिए

मिसाल ये मिरी कोशिश की है कि मुर्ग़-ए-असीर

करे क़फ़स में फ़राहम ख़स आशियाँ के लिए

गदा समझ के वो चुप था मिरी जो शामत आई

उठा और उठ के क़दम मैं ने पासबाँ के लिए

ब-क़द्र-ए-शौक़ नहीं ज़र्फ़-ए-तंगना-ए-ग़ज़ल

कुछ और चाहिए वुसअत मिरे बयाँ के लिए

दिया है ख़ल्क़ को भी ता उसे नज़र न लगे

बना है ऐश तजम्मुल हुसैन ख़ाँ के लिए

ज़बाँ पे बार-ए-ख़ुदाया ये किस का नाम आया

कि मेरे नुत्क़ ने बोसे मिरी ज़बाँ के लिए

नसीर-ए-दौलत-ओ-दीं और मुईन-ए-मिल्लत-ओ-मुल्क

बना है चर्ख़-ए-बरीं जिस के आस्ताँ के लिए

ज़माना अहद में उस के है महव-ए-आराइश

बनेंगे और सितारे अब आसमाँ के लिए

वरक़ तमाम हुआ और मद्ह बाक़ी है

सफ़ीना चाहिए इस बहर-ए-बेकराँ के लिए

अदा-ए-ख़ास से 'ग़ालिब' हुआ है नुक्ता-सरा

सला-ए-आम है यारान-ए-नुक्ता-दाँ के लिए

(2515) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Nawed-e-amn Hai Bedad-e-dost Jaan Ke Liye In Hindi By Famous Poet Mirza Ghalib. Nawed-e-amn Hai Bedad-e-dost Jaan Ke Liye is written by Mirza Ghalib. Complete Poem Nawed-e-amn Hai Bedad-e-dost Jaan Ke Liye in Hindi by Mirza Ghalib. Download free Nawed-e-amn Hai Bedad-e-dost Jaan Ke Liye Poem for Youth in PDF. Nawed-e-amn Hai Bedad-e-dost Jaan Ke Liye is a Poem on Inspiration for young students. Share Nawed-e-amn Hai Bedad-e-dost Jaan Ke Liye with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.