Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php56/sess_8765a7e381c737f791bb6c02518b0a86, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php56) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1
लरज़ता है मिरा दिल ज़हमत-ए-मेहर-ए-दरख़्शाँ पर - ग़ालिब कविता - Darsaal

लरज़ता है मिरा दिल ज़हमत-ए-मेहर-ए-दरख़्शाँ पर

लरज़ता है मिरा दिल ज़हमत-ए-मेहर-ए-दरख़्शाँ पर

मैं हूँ वो क़तरा-ए-शबनम कि हो ख़ार-ए-बयाबाँ पर

न छोड़ी हज़रत-ए-यूसुफ़ ने याँ भी ख़ाना-आराई

सफ़ेदी दीदा-ए-याक़ूब की फिरती है ज़िंदाँ पर

फ़ना तालीम-ए-दर्स-ए-बे-ख़ुदी हूँ उस ज़माने से

कि मजनूँ लाम अलिफ़ लिखता था दीवार-ए-दबिस्ताँ पर

फ़राग़त किस क़दर रहती मुझे तश्वीश-ए-मरहम से

बहम गर सुल्ह करते पारा-हा-ए-दिल नमक-दाँ पर

नहीं इक़लीम-ए-उल्फ़त में कोई तूमार-ए-नाज़ ऐसा

कि पुश्त-ए-चश्म से जिस की न होवे मोहर उनवाँ पर

मुझे अब देख कर अबर-ए-शफ़क़-आलूदा याद आया

कि फ़ुर्क़त में तिरी आतिश बरसती थी गुलिस्ताँ पर

ब-जुज़ परवाज़-ए-शौक़-ए-नाज़ क्या बाक़ी रहा होगा

क़यामत इक हवा-ए-तुंद है ख़ाक-ए-शहीदाँ पर

न लड़ नासेह से 'ग़ालिब' क्या हुआ गर उस ने शिद्दत की

हमारा भी तो आख़िर ज़ोर चलता है गरेबाँ पर

दिल-ए-ख़ूनीं-जिगर बे-सब्र-ओ-फ़ैज़-ए-इश्क़-ए-मुस्तग़नी

इलाही यक क़यामत ख़ावर आ टूटे बदख़्शाँ पर

'असद' ऐ बे-तहम्मुल अरबदा बे-जा है नासेह से

कि आख़िर बे-कसों का ज़ोर चलता है गरेबाँ पर

(1203) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Larazta Hai Mera Dil Zahmat-e-mehr-e-daraKHshan Par In Hindi By Famous Poet Mirza Ghalib. Larazta Hai Mera Dil Zahmat-e-mehr-e-daraKHshan Par is written by Mirza Ghalib. Complete Poem Larazta Hai Mera Dil Zahmat-e-mehr-e-daraKHshan Par in Hindi by Mirza Ghalib. Download free Larazta Hai Mera Dil Zahmat-e-mehr-e-daraKHshan Par Poem for Youth in PDF. Larazta Hai Mera Dil Zahmat-e-mehr-e-daraKHshan Par is a Poem on Inspiration for young students. Share Larazta Hai Mera Dil Zahmat-e-mehr-e-daraKHshan Par with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.