जिस ज़ख़्म की हो सकती हो तदबीर रफ़ू की
जिस ज़ख़्म की हो सकती हो तदबीर रफ़ू की
लिख दीजियो या रब उसे क़िस्मत में अदू की
अच्छा है सर-अंगुश्त-ए-हिनाई का तसव्वुर
दिल में नज़र आती तो है इक बूँद लहू की
क्यूँ डरते हो उश्शाक़ की बे-हौसलगी से
याँ तो कोई सुनता नहीं फ़रियाद किसू की
दशने ने कभी मुँह न लगाया हो जिगर को
ख़ंजर ने कभी बात न पूछी हो गुलू की
सद-हैफ़ वो नाकाम कि इक उम्र से 'ग़ालिब'
हसरत में रहे एक बुत-ए-अरबदा-जू की
गो ज़िंदगी-ए-ज़ाहिद-ए-बे-चारा अबस है
इतना है कि रहती तो है तदबीर वज़ू की
(1357) Peoples Rate This