Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php56/sess_c0004fe3c9bb99b0cb631435ea585fcd, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php56) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1
है बस-कि हर इक उन के इशारे में निशाँ और - ग़ालिब कविता - Darsaal

है बस-कि हर इक उन के इशारे में निशाँ और

है बस-कि हर इक उन के इशारे में निशाँ और

करते हैं मोहब्बत तो गुज़रता है गुमाँ और

या-रब वो न समझे हैं न समझेंगे मिरी बात

दे और दिल उन को जो न दे मुझ को ज़बाँ और

अबरू से है क्या उस निगह-ए-नाज़ को पैवंद

है तीर मुक़र्रर मगर इस की है कमाँ और

तुम शहर में हो तो हमें क्या ग़म जब उठेंगे

ले आएँगे बाज़ार से जा कर दिल ओ जाँ और

हर चंद सुबुक-दस्त हुए बुत-शिकनी में

हम हैं तो अभी राह में है संग-ए-गिराँ और

है ख़ून-ए-जिगर जोश में दिल खोल के रोता

होते जो कई दीदा-ए-ख़ूँनाबा-फ़िशाँ और

मरता हूँ इस आवाज़ पे हर चंद सर उड़ जाए

जल्लाद को लेकिन वो कहे जाएँ कि हाँ और

लोगों को है ख़ुर्शीद-ए-जहाँ-ताब का धोका

हर रोज़ दिखाता हूँ मैं इक दाग़-ए-निहाँ और

लेता न अगर दिल तुम्हें देता कोई दम चैन

करता जो न मरता कोई दिन आह-ओ-फ़ुग़ाँ और

पाते नहीं जब राह तो चढ़ जाते हैं नाले

रुकती है मिरी तब्अ तो होती है रवाँ और

हैं और भी दुनिया में सुख़न-वर बहुत अच्छे

कहते हैं कि 'ग़ालिब' का है अंदाज़-ए-बयाँ और

(6885) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Hai Bas-ki Har Ek Un Ke Ishaare Mein Nishan Aur In Hindi By Famous Poet Mirza Ghalib. Hai Bas-ki Har Ek Un Ke Ishaare Mein Nishan Aur is written by Mirza Ghalib. Complete Poem Hai Bas-ki Har Ek Un Ke Ishaare Mein Nishan Aur in Hindi by Mirza Ghalib. Download free Hai Bas-ki Har Ek Un Ke Ishaare Mein Nishan Aur Poem for Youth in PDF. Hai Bas-ki Har Ek Un Ke Ishaare Mein Nishan Aur is a Poem on Inspiration for young students. Share Hai Bas-ki Har Ek Un Ke Ishaare Mein Nishan Aur with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.