गर एक रात गुज़र याँ वो रश्क-ए-माह करे
गर एक रात गुज़र याँ वो रश्क-ए-माह करे
अजब नहीं कि गदा पर करम जो शाह करे
दिखावे आइना किस मुँह से उस को मुँह अपना
कि आफ़्ताब को जूँ शम-ए-सुब्ह-गाह करे
मुक़ाबिल आते ही यूँ खींच ले है दिल वो शोख़
कि जैसे काह-रुबा जज़्ब बर्ग काह करे
हवास-ओ-होश को छोड़ आप दिल गया उस पास
जब अहल-ए-फ़ौज ही मिल जाएँ क्या सिपाह करे
सितम-शिआर वफ़ा-दुश्मन आश्ना-बेज़ार
कहो तो ऐसे से क्यूँकर कोई निबाह करे
कई तड़पते हैं आशिक़ कई सिसकते हैं
इस आरज़ू में कि वो संग-दिल निगाह करे
मोहब्बत ऐसे की 'बेदार' सख़्त मुश्किल है
जो अपनी जान से गुज़रे वो उस की चाह करे
(493) Peoples Rate This