Hope Poetry of Khwaja Meer Dard
नाम | ख़्वाजा मीर 'दर्द' |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Khwaja Meer Dard |
जन्म की तारीख | 1721 |
मौत की तिथि | 1785 |
जन्म स्थान | Delhi |
तमन्ना तिरी है अगर है तमन्ना
सैर-ए-बहार-ए-बाग़ से हम को मुआ'फ़ कीजिए
ने गुल को है सबात न हम को है ए'तिबार
काश उस के रू-ब-रू न करें मुझ को हश्र में
हर-चंद तुझे सब्र नहीं दर्द व-लेकिन
'दर्द' के मिलने से ऐ यार बुरा क्यूँ माना
क़त्ल-ए-आशिक़ किसी माशूक़ से कुछ दूर न था
मिरा जी है जब तक तिरी जुस्तुजू है
हम तुझ से किस हवस की फ़लक जुस्तुजू करें
चमन में सुब्ह ये कहती थी हो कर चश्म-ए-तर शबनम