समझना फ़हम गर कुछ है तबीई से इलाही को
समझना फ़हम गर कुछ है तबीई से इलाही को
शहादत ग़ैब की ख़ातिर तो हाज़िर है गवाही को
नहीं मुमकिन कि हम से ज़ुल्मत-ए-इमकान ज़ाइल हो
छुड़ा दे आह कोई क्यूँ के ज़ंगी से सियाही को
अजब आलम है ईधर से हमें हस्ती सताती है
उधर से नेस्ती आती है दौड़ी उज़्र-ख़्वाही को
न रह जावे कहीं तू ज़ाहिदा महरूम रहमत से
गुनहगारों में समझा करियो अपनी बे-गुनाही को
न लाज़िम नेस्ती उस को न हस्ती ही ज़रूरी है
बयाँ क्या कीजिए ऐ 'दर्द' मुमकिन की ननाही को
(1133) Peoples Rate This