Qitas of Jaun Eliya
नाम | जौन एलिया |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Jaun Eliya |
जन्म की तारीख | 1931 |
मौत की तिथि | 2002 |
जन्म स्थान | Karachi |
ये तो बढ़ती ही चली जाती है मीआद-ए-सितम
ये तेरे ख़त तिरी ख़ुशबू ये तेरे ख़्वाब-ओ-ख़याल
वो कसी दिन न आ सके पर उसे
उस के और अपने दरमियान में अब
थी जो वो इक तमसील-ए-माज़ी आख़िरी मंज़र उस का ये था
शर्म दहशत झिझक परेशानी
सर में तकमील का था इक सौदा
साल-हा-साल और इक लम्हा
पसीने से मिरे अब तो ये रुमाल
पास रह कर जुदाई की तुझ से
मिरी जब भी नज़र पड़ती है तुझ पर
मेरी अक़्ल-ओ-होश की सब हालतें
मैं ने हर बार तुझ से मिलते वक़्त
क्या बताऊँ कि सह रहा हूँ मैं
कौन सूद-ओ-ज़ियाँ की दुनिया में
जो रानाई निगाहों के लिए फ़िरदौस-ए-जल्वा है
जो हक़ीक़त है उस हक़ीक़त से
इश्क़ समझे थे जिस को वो शायद
हर तंज़ किया जाए हर इक तअना दिया जाए
है मोहब्बत हयात की लज़्ज़त
चाँद की पिघली हुई चाँदी में
चारासाज़ों की चारा-साज़ी से