इक़बाल उमर कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का इक़बाल उमर
नाम | इक़बाल उमर |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Iqbal Umar |
तमाम दिन मुझे सूरज के साथ चलना था
मौसमों की बातों तक गुफ़्तुगू रही अपनी
मैं कि वक़्फ़-ए-ग़म-ए-दौराँ न हुआ था सो हुआ
इसी सबब से तो हम लोग पेश-ओ-पस में हैं
हर बात जो न होना थी ऐसी हुई कि बस
एक इक लम्हा कि एक एक सदी हो जैसे
दोस्तों में वाक़ई ये बहस भी अक्सर हुई
छतों पे आग रही बाम-ओ-दर पे धूप रही
अब इलाज-ए-दिल-ए-बीमार-ए-सहर हो कि न हो