वो दोस्त था तो उसी को अदू भी होना था
वो दोस्त था तो उसी को अदू भी होना था
लहू पहन के मुझे सुर्ख़-रू भी होना था
सुनहरी हाथ में ताज़ा लहू की फ़स्ल न दी
कि अपने हक़ के लिए जंग-जू भी होना था
बगूला बन के समुंदर में ख़ाक उड़ाना थी
कि लहर लहर मुझे तुंद-ख़ू भी होना था
मिरे ही हर्फ़ दिखाते थे मेरी शक्ल मुझे
ये इश्तिहार मिरे रू-ब-रू भी होना था
कशिश थी फूल सी इस में तो ला-मुहाला मुझे
असीर-ए-रंग गिरफ़्तार-ए-बू भी होना था
सज़ा तो मिलना थी मुझ को बरहना लफ़्ज़ों की
ज़बाँ के साथ लबों को रफ़ू भी होना था
सफ़र का बोझ उठाने से पेशतर 'साजिद'
मिज़ाज-दान-ए-रह-ए-जुस्तुजू भी होना था
(1331) Peoples Rate This