न कोई ग़ैर न अपना दिखाई देता है
न कोई ग़ैर न अपना दिखाई देता है
हर आदमी मुझे तुझ सा दिखाई देता है
रविश रविश तिरे क़दमों के नक़्श मिलते हैं
गली गली तिरा चेहरा दिखाई देता है
शब-ए-फ़िराक़ की तारीकियों का हाल न पूछ
चराग़-ए-माह भी अंधा दिखाई देता है
अजीब रंग-ए-बहाराँ है अब के गुलशन में
न कोई फूल न ग़ुंचा दिखाई देता है
उतर के देख ज़रा प्यार के समुंदर में
कि मौज मौज में रस्ता दिखाई देता है
कहाँ कहाँ पे जलाऊँ दिल-ओ-नज़र के चराग़
हर एक घर में अंधेरा दिखाई देता है
उसी का ज़हर है हाथों में आज तक 'इक़बाल'
वो एक फूल जो प्यारा दिखाई देता है
(857) Peoples Rate This