फ़क़ीराना है दिल मुक़ीम उस की रह का
फ़क़ीराना है दिल मुक़ीम उस की रह का
ग़रज़ क्या कि मुहताज हो बादशह का
ख़दंग आह का ऐ फ़लक बे-तरह है
भरोसा तू तारों की मत कर ज़िरह का
ख़राबात की जब से लज़्ज़त पड़ी है
छुटा बैठना मस्जिद-ओ-ख़ानक़ह का
तवाफ़-ए-हरम तुझ को ज़ाहिद मुबारक
मिरा और तेरा नहीं साथ रह का
सनम-ख़ाना जाता हूँ तू मुझ को नाहक़
न बहका न बहका न बहका न बहका
तिरे मुँह से कुछ बू जो आती है मय की
दिमाग़-ए-दिल उस वक़्त जाता है महका
रक़ीबों के दिल चाक मिस्ल-ए-कताँ हों
गुज़ार उस तरफ़ हो अगर अपने रह का
तिरी आश्नाई में क्या हम ने पाया
दिया नक़्द-ए-दिल और अपनी गिरह का
चमक कर तू ऐ बर्क़ मत मार चश्मक
तो मस्तों की आतिश को मत और दहका
तभी लुत्फ़ है साक़िया मय-कशी का
कि तू भी बहक और मुझ को भी बहका
कभी तुझ से 'इंशा' ने बोसा न माँगा
गुनाहगार है वो फ़क़त इक निगह का
(874) Peoples Rate This