एक दिन रात की सोहबत में नहीं होते शरीक
एक दिन रात की सोहबत में नहीं होते शरीक
हम को क्या फ़ाएदा गर आप बहुत हैं नज़दीक
अब तो टुक हो के खड़े बात हमारी सुन लो
रात है कूचा-ओ-बाज़ार पड़े हैं तारीक
पान जो हाथ से कल ग़ैर के तू ने खाया
पी के लोहू को ग़रज़ घूँट रहे हम जूँ पीक
दूर हो वादी-ए-मजनूँ से निकल ऐ वहशत
किस वसीले से मिली तुझ को जहाँ की तमलीक
वादी-ए-इश्क़ में 'इंशा' तू सँभल कर जाता
हाँ ख़बर-दार कि ये राह बहुत है तारीक
(767) Peoples Rate This