कभी तो चश्म-ए-फ़लक में हया दिखाई दे
कभी तो चश्म-ए-फ़लक में हया दिखाई दे
कि धूप सर से हटे और घटा दिखाई दे
मैं इक़्तिबास-ए-अज़िय्यत हूँ लौह-ए-दुनिया पर
सो मुझ में ग़म के सिवा और क्या दिखाई
मैं चाहता हूँ कि मेरे लिए मिरे मौला
लब-ए-अदू पे भी हर्फ़-ए-दुआ दिखाई दे
चराग़ बन के सदा इस लिए जले हम लोग
हमारी ज़िद थी कि हम को हवा दिखाई दे
कभी तो सेहन-ए-गुलिस्ताँ से हो ख़िज़ाँ रुख़्सत
कभी तो पेड़ पे पत्ता हरा दिखाई दे
हिसार-ए-ज़ात से मैं इस लिए निकलता नहीं
कि चश्म-ए-तर को मिरी कौन क्या दिखाई दे
ज़माने बा'द लगा ख़ुद को देख कर ऐसा
कि जैसे ख़्वाब में इक गुम-शुदा दिखाई दे
(997) Peoples Rate This