ज़बान-ए-हाल से हम शिकवा-ए-बेदाद करते हैं
ज़बान-ए-हाल से हम शिकवा-ए-बेदाद करते हैं
दहान-ए-ज़ख़्म-ए-क़ातिल दम-ब-दम फ़रियाद करते हैं
समझ कर क्या असीरान-ए-क़फ़स फ़रियाद करते हैं
तवज्जोह भी कहीं फ़रियाद पर सय्याद करते हैं
अज़ाब-ए-क़ब्र से पाते हैं राहत इश्क़ के मुजरिम
पस-ए-मर्दां जफ़ाएँ यार की जब याद करते हैं
न कह बहर-ए-ख़ुदा तू बंदगान-ए-इश्क़ को काफ़िर
बुतों की याद में ज़ाहिद ख़ुदा को याद करते हैं
ज़रा सय्याद चल कर देख तू क्या हाल है उन का
असीरान-ए-क़फ़स फ़रियाद पर फ़रियाद करते हैं
बुतान-ए-संग-दिल के हाथ से दिल ही नहीं नालाँ
बराबर दैर में नाक़ूस भी फ़रियाद करते हैं
बनाते हैं हज़ारों ज़ख़्म-ए-ख़ंदाँ ख़ंजर-ए-ग़म से
दिल-ए-नाशाद को हम इस तरह पुर-शाद करते हैं
मिले लज़्ज़त जो ईज़ा से तो बाज़ आते हैं ईज़ा से
सितम-ईजाद हैं तर्ज़-ए-सितम ईजाद करते हैं
'असर' को देख कर क्या रूह को सदमा पहुँचता है
ख़ुदा समझे बुतों से किस क़दर बे-दाद करते हैं
(895) Peoples Rate This