दिल से क्या पूछता है ज़ुल्फ़-ए-गिरह-गीर से पूछ

दिल से क्या पूछता है ज़ुल्फ़-ए-गिरह-गीर से पूछ

अपने दीवाने का अहवाल तू ज़ंजीर से पूछ

मेरी जाँ-बाज़ी के जौहर नहीं रौशन तुझ पर

कुछ खुले हैं तिरी शमशीर पे शमशीर से पूछ

पुर्सिश-ए-हाल को जाती है कहाँ ऐ लैला

क़ैस की शक्ल है क्या क़ैस की तस्वीर से पूछ

वाक़िफ़-ए-राज़ नहीं पीर-ए-मुग़ाँ सा कोई

है दिला पूछना जो कुछ तुझे उस पीर से पूछ

वाक़िफ़-ए-लज़्ज़त-ए-आज़ार नहीं हर कोई

क्या मज़ा ग़म में है ये आशिक़-ए-दिल-गीर से पूछ

गर्मी-ए-शौक़ नहीं है तो दहन में ऐ शम्अ

किस लिए तेरी ज़बाँ लेता है गुल-गीर से पूछ

उल्टी क्यूँ पड़ती है तदबीर ये हम क्या जानें

कौन उलट देता है इस राज़ को तदबीर से पूछ

मुझ से ऐ दावर-ए-महशर है ये पुर्सिश कैसी

पूछना है तुझे जो कुछ मिरी तक़दीर से पूछ

यूँ तो उस्ताद-ए-फ़न-ए-शेर बहुत से गुज़रे

किस को कहते हैं ग़ज़ल-गोई 'असर' 'मीर' से पूछ

(982) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Dil Se Kya Puchhta Hai Zulf-e-girah-gir Se Puchh In Hindi By Famous Poet Imdad Imam Asar. Dil Se Kya Puchhta Hai Zulf-e-girah-gir Se Puchh is written by Imdad Imam Asar. Complete Poem Dil Se Kya Puchhta Hai Zulf-e-girah-gir Se Puchh in Hindi by Imdad Imam Asar. Download free Dil Se Kya Puchhta Hai Zulf-e-girah-gir Se Puchh Poem for Youth in PDF. Dil Se Kya Puchhta Hai Zulf-e-girah-gir Se Puchh is a Poem on Inspiration for young students. Share Dil Se Kya Puchhta Hai Zulf-e-girah-gir Se Puchh with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.