Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php56/sess_07e63c1eaa65c4bdea620d2a2d38760e, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php56) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1
ये बहार वो है जहाँ रही असर-ए-ख़िज़ाँ से बरी रही - इलियास इश्क़ी कविता - Darsaal

ये बहार वो है जहाँ रही असर-ए-ख़िज़ाँ से बरी रही

ये बहार वो है जहाँ रही असर-ए-ख़िज़ाँ से बरी रही

जो सलीब-ओ-दार में ढल गई वही चोब-ए-ख़ुश्क हरी रही

मिली जब कभी ख़बर-ए-जहाँ तो जहाँ से बे-ख़बरी रही

किसी और से नहीं कुछ गिला ख़जिल अपनी दीदा-वरी रही

वही इक ख़राबी-ए-बे-कराँ जो तिरे जहाँ का नसीब है

इसी रुस्त-ओ-ख़ेज़ से आज तक मिरे दिल में बे-ख़तरी रही

मिरी ज़िंदगी की उरूस-ए-नौ तुझे इस की कोई ख़बर भी है

वो थी किस की सुर्ख़ी-ए-ख़ून-ए-दिल तिरी माँग में जो भरी रही

कोई क़र्या कोई दयार हो कहीं हम अकेले नहीं रहे

तिरी जुस्तुजू में जहाँ गए वहीं साथ दर-बदरी रही

वही आग अपना नसीब थी कि तमाम उम्र जला किए

जो लगाई थी कभी इश्क़ ने वही आग दिल में भरी रही

वही इक सदाक़त-ए-हर्फ़ थी खिली फूल बन के जो आग में

वही इक दलील-ए-हयात थी जो गवाह-ए-बा-ख़बरी रही

न असर फ़ुसूँ कोई कर सका न वो मेरे दिल में उतर सका

कोई अक्स ही न उभर सका रहा शीशा और न परी रही

मैं हलाक-ए-लज़्ज़त-ए-गुफ़्तुगू ही सही मगर इसे क्या करूँ

जो फ़राज़-ए-दार से की गई वही एक बात खरी रही

हुनर आज 'इशक़ी'-ए-बे-नवा का ख़जिल है रूह-ए-'सिराज' से

वही इक ख़लिश जो मता-ए-फ़न थी सुबूत-ए-बे-हुनरी रही

(995) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Ye Bahaar Wo Hai Jahan Rahi Asar-e-KHizan Se Bari Rahi In Hindi By Famous Poet Ilyas Ishqi. Ye Bahaar Wo Hai Jahan Rahi Asar-e-KHizan Se Bari Rahi is written by Ilyas Ishqi. Complete Poem Ye Bahaar Wo Hai Jahan Rahi Asar-e-KHizan Se Bari Rahi in Hindi by Ilyas Ishqi. Download free Ye Bahaar Wo Hai Jahan Rahi Asar-e-KHizan Se Bari Rahi Poem for Youth in PDF. Ye Bahaar Wo Hai Jahan Rahi Asar-e-KHizan Se Bari Rahi is a Poem on Inspiration for young students. Share Ye Bahaar Wo Hai Jahan Rahi Asar-e-KHizan Se Bari Rahi with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.