Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php56/sess_0c5359026c944bd200e2e30353e6e293, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php56) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1
ख़िरद को ख़ाना-ए-दिल का निगह-बाँ कर दिया हम ने - इज्तिबा रिज़वी कविता - Darsaal

ख़िरद को ख़ाना-ए-दिल का निगह-बाँ कर दिया हम ने

ख़िरद को ख़ाना-ए-दिल का निगह-बाँ कर दिया हम ने

ये घर आबाद होता इस को वीराँ कर दिया हम ने

छुपोगे क्या दिगर रंग-ए-शबिस्ताँ कर दिया हम ने

कि अपने घर को फूँका और चराग़ाँ कर दिया हम ने

घुटे जाते थे तुम मीना-ए-क़ल्ब-ए-अहल-ए-ख़ल्वत में

तुम्हें जाम-ए-कफ़-ए-सहरा-नशीनाँ कर दिया हम ने

अनीस-ए-ख़्वाज्गाँ तुम थे जलीस-ए-ख़्वाज्गाँ तुम थे

मगर तुम को नसीब कम-नसीबाँ कर दिया हम ने

हरीम-ए-नाज़ से तुम को चुरा लाने के मुजरिम हैं

ये सहरा था इसे भी कू-ए-जानाँ कर दिया हम ने

नज़र वालो ज़रा चाक-ए-गरेबाँ देखते जाओ

इसे चाक-ए-नक़ाब-ए-रू-ए-जानाँ कर दिया हम ने

ज़मीं ख़ाकिस्तर-ए-यक शोला-ओ-यम आब-ए-यक-गिर्या

यही वो आब-ओ-गिल है जिस को इंसाँ कर दिया हम ने

जफ़ा से फ़ितरत-ए-आसूदगाँ तामीर की तुम ने

वफ़ा को क़िस्मत-ए-आशुफ़्ता-हालाँ कर दिया हम ने

मता-ए-हुस्न महसूसात में अर्ज़ां ही रह जाती

गिराँ उस को ब-यक तख़ईल-ए-यज़्दाँ कर दिया हम ने

खंडर में माह-ए-कामिल का सँवरना इस को कहते हैं

तुम उतरे दिल में जब दिल को बयाबाँ कर दिया हम ने

अमानत माँगती थी हम से सामान-ए-निगह-दारी

तुम्हीं को शहर-ए-ख़ामोशी का दरबाँ कर दिया हम ने

(891) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

KHirad Ko KHana-e-dil Ka Nigah-ban Kar Diya Humne In Hindi By Famous Poet Ijtiba Rizvi. KHirad Ko KHana-e-dil Ka Nigah-ban Kar Diya Humne is written by Ijtiba Rizvi. Complete Poem KHirad Ko KHana-e-dil Ka Nigah-ban Kar Diya Humne in Hindi by Ijtiba Rizvi. Download free KHirad Ko KHana-e-dil Ka Nigah-ban Kar Diya Humne Poem for Youth in PDF. KHirad Ko KHana-e-dil Ka Nigah-ban Kar Diya Humne is a Poem on Inspiration for young students. Share KHirad Ko KHana-e-dil Ka Nigah-ban Kar Diya Humne with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.