Heart Broken Poetry of Iftikhar Raghib
नाम | इफ़्तिख़ार राग़िब |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Iftikhar Raghib |
जन्म की तारीख | 1973 |
जन्म स्थान | Bihar |
ये वस्ल की रुत है कि जुदाई का है मौसम
ले जाए जहाँ चाहे हवा हम को उड़ा कर
क्या बताऊँ दिल में किस की याद का
एक मौसम की कसक है दिल में दफ़्न
बे-सबब 'राग़िब' तड़प उठता है दिल
फिर उठाया जाऊँगा मिट्टी में मिल जाने के बाद
जी चाहता है जीना जज़्बात के मुताबिक़
इंकार ही कर दीजिए इक़रार नहीं तो
हो चराग़-ए-इल्म रौशन ठीक से
दिल से जब आह निकल जाएगी
छोड़ा न मुझे दिल ने मिरी जान कहीं का
चश्म-ए-तर को ज़बान कर बैठे
चाहतों का सिलसिला है मुस्तक़िल
अंदाज़-ए-सितम उन का निहायत ही अलग है
अच्छे दिनों की आस लगा कर मैं ने ख़ुद को रोका है