Coupletss of Iftikhar Naseem
नाम | इफ़्तिख़ार नसीम |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Iftikhar Naseem |
जन्म की तारीख | 1946 |
मौत की तिथि | 2011 |
ये कौन मुझ को अधूरा बना के छोड़ गया
उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
तू तो उन का भी गिला करता है जो तेरे न थे
तिरा है काम कमाँ में उसे लगाने तक
ताक़ पर जुज़दान में लिपटी दुआएँ रह गईं
न जाने कब वो पलट आएँ दर खुला रखना
न हो कि क़ुर्ब ही फिर मर्ग-ए-रब्त बन जाए
मुझ से नफ़रत है अगर उस को तो इज़हार करे
मैं शीशा क्यूँ न बना आदमी हुआ क्यूँकर
कोई बादल मेरे तपते जिस्म पर बरसा नहीं
ख़ुद को हुजूम-ए-दहर में खोना पड़ा मुझे
कटी है उम्र किसी आबदोज़ कश्ती में
जिस घड़ी आया पलट कर इक मिरा बिछड़ा हुआ
जी में ठानी है कि जीना है बहर-हाल मुझे
इस क़दर भी तो न जज़्बात पे क़ाबू रक्खो
हज़ार तल्ख़ हों यादें मगर वो जब भी मिले
ग़ैर हो कोई तो उस से खुल के बातें कीजिए
फ़स्ल-ए-गुल में भी दिखाता है ख़िज़ाँ-दीदा-दरख़्त
दीवार ओ दर झुलसते रहे तेज़ धूप में
बहती रही नदी मिरे घर के क़रीब से
अगरचे फूल ये अपने लिए ख़रीदे हैं