इफ़्तिख़ार इमाम सिद्दीक़ी कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का इफ़्तिख़ार इमाम सिद्दीक़ी
नाम | इफ़्तिख़ार इमाम सिद्दीक़ी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Iftikhar Imam Siddiqi |
जन्म की तारीख | 1947 |
वो ख़्वाब था बिखर गया ख़याल था मिला नहीं
फिर उस के ब'अद तअल्लुक़ में फ़ासले होंगे
जो चुप रहा तो वो समझेगा बद-गुमान मुझे
इक मुसलसल दौड़ में हैं मंज़िलें और फ़ासले
दर्द की सारी तहें और सारे गुज़रे हादसे
वो नहीं मिलता मुझे इस का गिला अपनी जगह
वो ख़्वाब था बिखर गया ख़याल था मिला नहीं
तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जाएगा
तिरे क़रीब रहूँ या कि दूर जाऊँ मैं
बिखर ही जाऊँगा मैं भी हवा उदासी है