समुंदर इस क़दर शोरीदा-सर क्यूँ लग रहा है
समुंदर इस क़दर शोरीदा-सर क्यूँ लग रहा है
किनारे पर भी हम को इतना डर क्यूँ लग रहा है
वो जिस की जुरअत-ए-पर्वाज़ के चर्चे बहुत थे
वही ताइर हमें बे-बाल-ओ-पर क्यूँ लग रहा है
वो जिस के नाम से रौशन थे मुस्तक़बिल के सब ख़्वाब
वही चेहरा हमें ना-मो'तबर क्यूँ लग रहा है
बहारें जिस की शाख़ों से गवाही माँगती थीं
वही मौसम हमें अब बे-समर क्यूँ लग रहा है
दर-ओ-दीवार इतने अजनबी क्यूँ लग रहे हैं
ख़ुद अपने घर में आख़िर इतना डर क्यूँ लग रहा है
(1429) Peoples Rate This