रहमतों में तिरी आग़ोश की पाले गए हम
रहमतों में तिरी आग़ोश की पाले गए हम
ऐसे मरदूद हुए फिर कि निकाले गए हम
आसमानों को सँभाले रही क़ुदरत तेरी
इतने सरकश थे कि तुझ से न सँभाले गए हम
इश्क़ की बू थी तजस्सुस का नशा शौक़ का रंग
साग़र-ए-गुल में तिरे वास्ते ढाले गए हम
तजरबात अपने मुक़द्दर में लिए मरहला-वार
तेरे बाज़ार-ए-तमाशा में उछाले गए हम
जिंस-ए-एहसास की दूकान पे सन्नाटा था
कोई गाहक न था इस का तो उठा ले गए हम
रो'ब तारी था ज़बाँ पर तिरा मख़्लूक़ थी चुप
हम तो आशिक़ थे ग़म-ए-हिज्र सुना ले गए हम
लूट ले चैन कोई ये न हुआ था अब तक
मुतमइन रह गया वो और चुरा ले गए हम
(991) Peoples Rate This