देख न इस तरह गुज़ार अर्सा-ए-चश्म से मुझे
देख न इस तरह गुज़ार अर्सा-ए-चश्म से मुझे
फ़ुर्सत-ए-दीद हो न हो मोहलत-ए-ख़्वाब दे मुझे
बस-कि गुज़िश्तनी है वक़्त बस-कि शिकस्तनी है दिल
ख़्वाब कोई दिखा कि जो याद न आ सके मुझे
ख़ाम ही रख के पुख़्तगी शक्ल है इक शिकस्त की
आतिश-ए-वस्ल की जगह ख़ाक-ए-फ़िराक़ दे मुझे
हाँ ऐ गुबार-ए-आश्ना मैं भी था हम-सफ़र तिरा
पी गईं मंज़िलें तुझे खा गए रास्ते मुझे
देर से रो नहीं सका दूर हूँ सो नहीं सका
ग़म जो रुला सके मुझे सम जो सुला सके मुझे
(857) Peoples Rate This