मैं कब रहीन-ए-रेग-ए-बयाबान-ए-यास था
मैं कब रहीन-ए-रेग-ए-बयाबान-ए-यास था
सद-ख़ेमा-ए-बहार मिरे आस पास था
तोड़ा है बार-हा मुझे दिल की शिकस्त ने
चेहरा मगर ज़रा भी न मेरा उदास था
सहरा-ए-जाँ की धूप में थीं वहशतें बहुत
लेकिन न मेरा अज़्म कहीं बद-हवास था
ये और बात है कि बरहना थी ज़िंदगी
मौजूद फिर भी मेरे बदन पर लिबास था
मैं ने हर एक लम्हे को चाहा है टूट कर
था ज़िंदगी-परस्त मोहब्बत-शनास था
मौसम कुछ आए ऐसे भी शहर-ए-ख़याल में
मुझ को न जिन का इल्म न कोई क़यास था
फ़िक्र-ए-सुख़न ही 'अश्क' है ज़ौक़-ए-अमल मिरा
इस के सिवा न कार-ए-जहाँ कोई रास था
(896) Peoples Rate This