वो दिल जो था किसी के ग़म का महरम हो गया रुस्वा
वो दिल जो था किसी के ग़म का महरम हो गया रुस्वा
जहान-ए-बेश-ओ-कम में ख़्वाब-ए-आदम हो गया रुस्वा
न चौंका निकहत-ए-आवारा की रूदाद पर कोई
ये क्यूँ अफ़्साना-ए-पर्वाज़-ए-शबनम हो गया रुस्वा
दिखाई अहल-ए-दिल को मंज़िल-ए-दार-ओ-रसन जिस ने
तुम्हारी कज-कुलाही का वो आलम हो गया रुस्वा
अमानत सीना-ए-लाला में किस की थी न ये पूछो
कि सई-ए-पर्दा-दारी में मिरा ग़म हो गया रुस्वा
है आईने की हैरानी भी अफ़्साना-दर-अफ़्साना
तिरे असरार-ए-महजूबी का महरम हो गया रुस्वा
पसंद आई ग़ज़ल को 'मीर' की आशुफ़्ता-सामानी
तिरा राज़-आश्ना ऐ ज़ुल्फ़-ए-बरहम हो गया रुस्वा
ख़बर क्या थी कि आँसू पी के भी जीना नहीं आसाँ
ये ग़म कम है गुदाज़-ए-शेवा-ए-ग़म हो गया रुस्वा
बसाना था किसी हीले से दुनिया के ख़राबे को
ये ऐसी मस्लहत थी जिस पे आदम हो गया रुस्वा
अजब तर्ज़-ए-मुदावा था हमारे चारासाज़ों का
कि 'हुर्मत' इर्तिबात-ए-ज़ख़्म-ओ-मरहम हो गया रुस्वा
(1053) Peoples Rate This