फ़रोग़-ए-दीदा-वरी का ज़माना आया है
फ़रोग़-ए-दीदा-वरी का ज़माना आया है
दिलों की बे-ख़बरी का ज़माना आया है
ख़िरद से कह दो कि तन्हा न कट सकेगी ये राह
जुनूँ की हम-सफ़री का ज़माना आया है
पहनाओ लाला-ओ-नस्रीं को ताज काँटों का
तिलिस्म-ए-ख़ुश-नज़री का ज़माना आया है
नवेद दी है ये महरूमी-ए-मोहब्बत ने
दुआ की बे-असरी का ज़माना आया है
निखार आने लगा फिर ख़राबा-ए-जाँ पर
ये किस की जल्वागरी का ज़माना आया है
कहो सबा से ये वारफ़्ता-हालियाँ छोड़े
शुऊ'र-ए-नामा-बरी का ज़माना आया है
कहाँ वो दौर कि यक-गूना बे-ख़ुदी माँगें
सुरूर-ख़ुद-निगरी का ज़माना आया है
बहार लाई है अब के पयाम और ही कुछ
दिलों की बख़िया-गिरी का ज़माना आया है
सुकूत-ए-नीम-शबी से गुज़र चलो 'हुर्मत'
कि नाला-ए-सहरी का ज़माना आया है
(1094) Peoples Rate This