कहानी को मुकम्मल जो करे वो बाब उठा लाई
कहानी को मुकम्मल जो करे वो बाब उठा लाई
मैं उस की आँख के साहिल से अपने ख़्वाब उठा लाई
ख़ुशी मेरी गवारा थी न क़िस्मत को न दुनिया को
सो मैं कुछ ग़म बरा-ए-ख़ातिर-ए-अहबाब उठा लाई
हमेशा की तरह सर को झुकाया उस की ख़्वाहिश पर
अंधेरा ख़ुद लिया उस के लिए महताब उठा लाई
समेटे उस के आँसू अपने आँचल में तो जाने क्यूँ
मुझे ऐसा लगा कुछ गौहर-ए-नायाब उठा लाई
मयस्सर था न कोई ख़्वाब इन आँखों में रखने को
सो मैं इन के लिए अश्कों का इक सैलाब उठा लाई
(898) Peoples Rate This