Heart Broken Poetry of Humaira Rahat
नाम | हुमैरा राहत |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Humaira Rahat |
जन्म की तारीख | 1959 |
जन्म स्थान | Karachi, Pakistan |
ये किस की याद की बारिश में भीगता है बदन
तअल्लुक़ की नई इक रस्म अब ईजाद करना है
कभी कभी तो जुदा बे-सबब भी होते हैं
जो मंज़िल तक जा के और कहीं मुड़ जाए
बना कर एक घर दिल की ज़मीं पर उस की यादों का
ये कहना था जो दुनिया कह रही है
वक़्त की आँख से कुछ ख़्वाब नए माँगता है
वक़्त ऐसा कोई तुझ पर आए
तअल्लुक़ की नई इक रस्म अब ईजाद करना है
मैं आब-ए-इश्क़ में हल हो गई हूँ
किसी भी राएगानी से बड़ा है
कहानी को मुकम्मल जो करे वो बाब उठा लाई
हवा के साथ ये कैसा मोआमला हुआ है
हर एक ख़्वाब की ताबीर थोड़ी होती है
फ़साना अब कोई अंजाम पाना चाहता है
बारिश के क़तरे के दुख से ना-वाक़िफ़ हो