नाला-ए-ग़म शो'ला-असर चाहिए
नाला-ए-ग़म शो'ला-असर चाहिए
चाक-ए-दिल अब ता-ब-जिगर चाहिए
कितने मह-ओ-नज्म हुए नज़्र-ए-शब
ऐ ग़म-ए-दिल अब तो सहर चाहिए
मंज़िलें हैं ज़ेर-ए-कफ़-ए-पा मगर
इक ज़रा अज़्म-ए-सफ़र चाहिए
आइना-ख़ाने में है दरकार क्या
चाहिए इक संग अगर चाहिए
दूर है दिल मंज़िल-ए-ग़म से हनूज़
इक ग़लत अंदाज़-ए-नज़र चाहिए
तिश्नगी-ए-लब का तक़ाज़ा है अब
बादा हो या ज़हर मगर चाहिए
(804) Peoples Rate This