ये और बात है हर शख़्स के गुमाँ में नहीं
ये और बात है हर शख़्स के गुमाँ में नहीं
ज़मीं कहाँ है जो आग़ोश-ए-आसमाँ में नहीं
ज़िया-फ़राज़ जहाँ हैं हज़ार माह-ओ-नुजूम
चराग़ कोई मगर मेरे आशियाँ में नहीं
वफ़ूर-ए-इश्क़ की नैरंगियाँ अरे तौबा
जो दिल में दर्द है वो दिल की दास्ताँ में नहीं
तुम अपना तीर-ए-अदा मेरी रूह में ढूँडो
इन अब्रुओं की लचकती हुई कमाँ में नहीं
ये और बात कि गुलशन पे गिर पड़े बिजली
कमी तो कोशिश-ए-तंज़ीम-ए-गुलिस्ताँ में नहीं
जो अपनी सुस्त-रवी का इलाज कर न सके
मक़ाम उस का कोई अहल-ए-कारवाँ में नहीं
रुमूज़-ए-उक़्बा से अहल-ए-ज़मीं हों क्या वाक़िफ़
किसी भी पहलू कोई रब्त दो-जहाँ में नहीं
'फ़लक' मैं कैफ़िय्यत-ए-दिल से ख़ुद परेशाँ हूँ
किसी फ़ुग़ाँ में असर है किसी फ़ुग़ाँ में नहीं
(856) Peoples Rate This