क्या गुल खिलाए देखिए तपती हुई हवा
क्या गुल खिलाए देखिए तपती हुई हवा
मस्मूम हो गई है महकती हुई हवा
ये चीथडों में फूल ये सरगर्म-ए-कार लोग
ये दोपहर की धूप ये जलती हुई हवा
ज़िंदा वही रहेगा जिसे हो शुऊ'र-ए-ज़ीस्त
कहती है रोज़ रंग बदलती हुई हवा
बादल घिरे तो और भी शो'ला-फ़िशाँ हुई
फूलों की पत्तियों को झुलसती हुई हवा
तूफ़ान-ए-गर्द-ओ-बाद से सँवला न जाएँ लोग
फिर रुक गई है शहर में चलती हुई हवा
कुम्हला न जाए गुलशन-ए-शाम-ओ-सहर 'हज़ीं'
मुद्दत से चल रही है सुलगती हुई हवा
(932) Peoples Rate This